New Toyota Fortuner: देखा जाये तो भारतीय मार्केट में एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है और पहले से ही मार्केट में काफी एसयूवी कारे मौजूद है। हाल ही में Toyota कंपनी की टॉप-सेलिंग SUV Fortuner को अपडेट फीचर्स के साथ देखा गया है। जल्द ही इसे न्यू जनरेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इस नए मॉडल को लेकर लॉन्च डिटेल अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये इस साल के आखिर तक में ग्लोबल मार्केट में डेब्यू कर लेगी।
New Toyota Fortuner
भारत में New Toyota Fortuner साल 2025 के शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। अभी में समय में मिलने वाली फॉर्च्यूनर को IMV प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है लेकिन नई जनरेशन की फॉर्च्यूनर TNGA-F आर्किटेक्चर पर तैयार की जा रही है। आइये जानते है इस नई Toyota Fortuner के क्या बदलाव किये जाने वाले है और इसमें क्या क्या फीचर्स दिए जाएंगे।
New Toyota Fortuner Design and Looks (New Toyota Fortuner का डिजाइन और लुक्स कैसे हैं?)
सबसे पहले डिज़ाइन की बात करे तो नई टोयोटा फॉर्च्यूनर का डिज़ाइन और भी आकर्षक और दमदार हो गया है। इसके एक्सटीरियर में नए एलईडी हेडलाइट्स, शार्प ग्रिल, और मजबूत बंपर के साथ एक आधुनिक लुक दिया गया है। गाड़ी के किनारों पर बोल्ड लाइन्स और बड़े अलॉय व्हील्स इसे एक दमदार SUV का लुक देते हैं। कार के रियर में नए LED टेललाइट्स और स्पोर्टी डिज़ाइन दी गयी। कुल मिलाकर, नई टोयोटा फॉर्च्यूनर का डिज़ाइन उसे एक प्रीमियम और आधुनिक लुक देता है।
New Toyota Fortuner Engine And Performance (New Toyota Fortuner का इंजन और परफॉर्मेंस कैसा है?)
नए वर्जन में आने वाली इस Toyota Fortuner कार रियर व्हील ड्राइव (RWD) और 4×4 दोनों ड्राइवट्रेन के साथ आएगी। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर रियर व्हील ड्राइव (RWD) और 4×4 दोनों ड्राइवट्रेन के साथ आएगी। इसका माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है। कार का 2.8 लीटर डीजल इंजन 4×4 सेटअप के साथ 12.65 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है। वहीं माइल्ड हाइब्रिड इंजन 13.15 kmpl का माइलेज दे सकता है।
New Toyota Fortuner Features (New Toyota Fortuner Car के फीचर्स क्या हैं?)
भारतीय मार्केट में आने वाली इस Toyota Fortuner SUV कार में कई अपडेट फीचर्स देने वाले है। इसमें पावरफुल इंजन और उच्च परफॉर्मेंस देने की क्षमता है, जो इसे कठिन से कठिन रास्तों पर भी आसानी से चलाने में सक्षम बनाती है। इसमें दिए जाने वाले फीचर्स में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), टोयोटा सेफ्टी सूट, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, प्री-कॉलिजन सिस्टम, रोड साइन असिस्ट, प्रोटेक्टिव ड्राइविंग कंट्रोल और ऑटोमेटिक हाई बीम जैसे फीचर्स अपग्रेड मिलने वाले है। इसके अलावा कार में मेहतर कंट्रोल और माइलेज के लिए हाइड्रोलिक स्टीयरिंग सिस्टम की जगह इलेक्ट्रिक पावर-असिस्टेड यूनिट और स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम दिया जाएगा।
New Toyota Fortuner Price And Launch Date ( जाने कितनी होगी New Toyota Fortuner की कीमत और लांच डेट?)
अब बात करे New Toyota Fortuner की कीमत के बारे में तो अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है। भारतीय मार्केट में यह साल 2025 के शुरुआत में देखने को मिल सकती है। और उसी समय में इसकी कीमत की भी जानकारी मिलेगी। इसके पुराने वर्जन की कीमत देखि जाये तो बेस मॉडल के लिए लगभग 32 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल्स की कीमत 50 लाख रुपये तक जा सकती है। फॉर्च्यूनर में दमदार इंजन, प्रीमियम इंटीरियर्स, और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे कई आकर्षक पहलू हैं, जो इसे भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय एसयूवी बनाते हैं।
यह भी जाने :-
- लॉन्च हुआ Honda City Car का स्पेशल एडिशन लॉन्च, इतनी कीमत में ला सकते है घर
- KTM को टक्कर देने आ गयी TVS की Apache RR 310 स्पोर्ट्स बाइक, कम कीमत में मिलते है दमदार फीचर्स
- किफायती कीमत के साथ शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ पेश है Skoda Kushaq Car, देखे डिटेल्स
- शानदार लुक और लग्जरी इंटीरियर के साथ सभी को टक्कर देने आ रही Maruti Grand Vitara कार
- शानदार लुक के साथ मार्केट में पेश है Hero Splendor Plus XTEC 2.0 बाइक, देती है 73kmpl का माइलेज
1 thought on “एडवांस फीचर्स के साथ जल्द ही एंट्री लेने वाली है New Toyota Fortuner कार, इतनी होगी कीमत”