Mahindra 3XO SUV: इन दिनों भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एसयूवी कारों की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। वैसे तो बाजार में पहले से एक से एक SUV कार मौजूद है, लेकिन देश की प्रमुख वाहन निर्माता Mahindra की 3XO SUV भी काफी धूम मचा रही है। इसकी डिज़ाइन बेहद आकर्षक है, जिसमें मजबूत फ्रंट ग्रिल, चौड़े पहिये और स्पोर्टी लुक शामिल हैं।
Mahindra 3XO SUV
इस Mahindra 3XO SUV में जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस भी है, जो इसे अपने सेगमेंट में खास बनाती है। इस दिवाली अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो डिलीवरी के लिए काफी लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है। अप्रैल में लॉन्च हुई इस Mahindra 3XO की डिलीवरी जून में शुरू हुई थी। इन दिनों इसकी डिमांड काफी बढ़ चुकी है, खरीदने से पहले आइये जानते है इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
Mahindra 3XO SUV Design and Looks (Mahindra 3XO SUV का डिजाइन और लुक्स कैसे हैं?)
अब अगर हम महिंद्रा 3XO एसयूवी कार के डिज़ाइन के बारे में जाने तो यह बहुत ही आधुनिक और आकर्षक होने वाली है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में नए डिजाइन की ग्रिल, डुअल बैरल एलईडीस प्रोजेक्टर हेडलैंप और सी-शेप के एलईडी डीआरएल, ज्यादा बड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ बेहतर बंपर दिया गया है .इसके साथ ही कार में डुअल टोन अलॉय व्हील, चौड़ी एलईडी टेललाइट्स, कंपनी के ट्विन-पिक लोगो के साथ बड़ा सा टेलगेट जैसी एक्सटीरियर खूबियां मिलेगी।
Mahindra 3XO SUV Engine And Performance (Mahindra 3XO SUV का इंजन और परफॉर्मेंस कैसा है?)
Mahindra 3XO SUV में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें आपको तीन इंजन विकल्प मिलते है। सबसे पहले 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टार्क जनरते कर सकती है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है, जो की 117 ps की पावर और 300 nm का टार्क देगी और सबसे अंत में 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 130 ps की पावर और 250 nm का टार्क जनरते करने में सक्षम है।
इन सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि दोनों टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी की चॉइस भी रखी गई है। इसके अलावा, इस एसयूवी में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प भी उपलब्ध है, जिससे यह किसी भी प्रकार की सड़क पर आसानी से चल सकती है।
Mahindra 3XO SUV Features (Mahindra 3XO SUV के फीचर्स क्या हैं?)
महिंद्रा की और से आने वाली इस एसयूवी कार में ग्राहकों को काफी शानदार फीचर्स दिए गए है। जिसमे सबसे पहले 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट), क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा कनेक्टिविटी और सेगमेंट पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
आपकी और आपकी फॅमिली की सेफ्टी के लिए कुछ खास फीचर्स दिए गए है। जिसमे 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियरव्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा शामिल है। वहीं, इसमें कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी दिए गए हैं, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और लैन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra 3XO SUV Price And Launch Date ( जाने कितनी होगी Mahindra 3XO SUV की कीमत और लांच डेट?)
महिंद्र कंपनी की यह 3XO SUV ग्राहकों के लिए तीन वेरिएंट MX, MX5 और MX7 में उपलब्ध है। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की कीमत 7.79 लाख रुपये से 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह कीमत इस सेगमेंट में उपलब्ध अन्य एसयूवी की तुलना में काफी किफायती होगी। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो जानकारी के मुताबिक इस SUV के पेट्रोल बेस वेरिएंट पर एक साल तक की वेटिंग चल रही है। इसके बाद MX2, MX2 Pro और AX5 के लिए भी सात से आठ महीने तक का इंतजार करना होगा। अधिक जानकारी के लिए इसके शोरूम से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़े :-
- इस दिवाली BYD Seal EV की खरीदी पर मिल रहा त्योहारी धमाका, 2.5 लाख रुपये तक की शानदार छूट
- भारत में पहली बार लॉन्च हुई Honda की CB300F Flex-Fuel बाइक, सिर्फ इतनी होगी कीमत
- लॉन्च हुई नई 2025 Jeep Meridian 7 सीटर कार, जो दे रही है Toyota Fortuner को टक्कर
- 7 लाख के बजट में पेश है Renault Triber कार, Maruti Ertiga को देती है जबरदस्त टक्कर
- भारत में लॉन्च हुई नई Mercedes E-Class LWB कार, 8 एयरबैग के साथ मिलने वाले है कई एडवांस फीचर्स