लॉन्च हुई नई 2025 Jeep Meridian 7 सीटर कार, जो दे रही है Toyota Fortuner को टक्कर

Jeep Meridian: देखा जाये तो आये दिन भारतीय मार्केट में एक से एक कारे लॉन्च होती नजर आ रही है। इसी के चलते अमेरिकी वाहन निर्माता Jeep भी जल्द ही भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी 7 सीटर SUV लॉन्च करने वाली है। जी हां, हम बात कर रहे है 2025 Jeep Meridian कार के बारे में। कंपनी ने इसमें पहले से ज्‍यादा फीचर्स को दिया है। साथ ही इसे Longitude, Longitude Plus, Limited (O) और Overland जैसी ट्रिम्‍स में लाया गया है।

Jeep Meridian

अगर आप भी आने वाले समय में कोई धांसू कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Jeep Meridian आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। यह एक 7 सीटर कार है, जिसमे एक बड़ा केबिन स्पेस दिया गया है, जिससे यह बड़े परिवारों के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस Jeep Meridian में आपको कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। आइये जानते है इसकी कीमत और इंजन के बारे में।

Jeep Meridian
Jeep Meridian

Jeep Meridian Design and Looks (Jeep Meridian का डिजाइन और लुक्स कैसे हैं?)

सबसे पहले अगर बात करे 2025 में आने वाली इस Jeep Meridian के डिज़ाइन के बारे में तो यह एक प्रीमियम SUV है, जो अपने आधुनिक और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आने वाली है। इसके बाहरी डिज़ाइन में Jeep की पहचान बनी हुई सात-स्लॉट ग्रिल देखने को मिलता है। इसके साथ ही स्लीक और शार्प हेडलाइट्स LED टेकनीक के साथ दी गयी है। वहीं इसमें, मस्क्युलर व्हील आर्च और 18-इंच के अलॉय शामिल है। कार का रियर डिज़ाइन भी बेहद स्टाइलिश है, जिसमें LED टेललाइट्स और एक क्लीन और एलिगेंट लुक दिया गया है।

Jeep Meridian Engine And Performance (Jeep Meridian का इंजन और परफॉर्मेंस कैसा है?)

2025 Jeep की इस Meridian में दमदार इंजन और पावर परफॉर्मेंस दी गयी है, जो इसे भारतीय मार्केट में एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है। इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिया गया है। जो की 170 bhp की पावर और 350 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।

जो इसे सिटी और ऑफ-रोड ड्राइविंग दोनों के लिए सही बनाता है। कंपनी का दावा है कि डी-सेगमेंट एसयूवी के तौर पर यह 16.25 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। Jeep Meridian का इंजन न सिर्फ दमदार है, बल्कि फ्यूल की बचत भी करता है, जिससे यह लम्बे सफर के लिए एक बढ़िया SUV साबित होती है।

Jeep Meridian Features (Jeep Meridian कार के फीचर्स क्या हैं?)

अब बात करे जीप मेरीडियन कार के फीचर्स के बारे में तो इसमें काफी प्रियम फीचर्स दिए गए है। इसमें सबसे सबसे इंटीरियर में 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.1 इंच का एचडी टचस्‍क्रीन मीडिया सेंटर, बिल्‍ट-इन नेविगेशन सिस्‍टम, वायरलैस मिररिंग, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलैस स्‍मार्टफोन चार्जर, मल्‍टीपल यूएसबी पोर्ट्स, GSDP 2.0 के साथ UConnect सर्विस जैसे फीचर्स दिए गए है।

इसके अलावा कार में रिमोट इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, एलेक्‍सा होम-टू-व्‍हीकल, स्‍मार्ट वॉच एक्‍सटेंशन और व्‍हीकल हेल्‍थ रिपोर्ट के साथ अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। इनके साथ ही एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्‍टेबल फ्रंट सीट्स भी मिलती हैं।

Jeep Meridian
Jeep Meridian

Jeep Meridian Price And Launch Date ( जाने कितनी होगी Jeep Meridian कार की कीमत और लांच डेट?)

2025 Jeep Meridian SUV कार की कीमत की बात करे तो भारतीय मार्केट में इसे चार ट्रिम में लॉन्‍च किया है। जिसमे से इसके सबसे वेरिएंट Longtitude की कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) पर लॉन्‍च किया गया है। इसके बाद Longtitude Plus की कीमत 27.50 लाख रुपये, Limited (O) की कीमत 30.49 लाख रुपये और सबसे टॉप वेरिएंट Overland की कीमत 36.49 लाख रुपये तय की गयी है। भारतीय मार्केट में आने के बाद इसका मुकाबला सीधे Toyota Fortuner, MG Gloster और Volkswagen Tiguan जैसी एसयूवी के साथ होगा।

यह भी जाने :-

Leave a Comment