पेश है होंडा की नई CB300F बाइक E85 Flex Fuel पर दौड़ेगी, जाने कीमत और फीचर्स

Honda CB300F: साथियों, इन दिनों आपको भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर मार्केट में एक से एक बाइक्स देखने को मिल जाती है। जो की स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी ने इस फेस्टिव सीजन में अपनी नई CB300F Flex-Fuel बाइक लॉन्च की है, जो कि भारत की पहली 300cc फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल है।

Honda CB300F

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Honda कंपनी अपनी इस फ्लेक्स-फ्यूल बाइक को पहली बार बीते भारत मोबिलिटी शो में शोकेस किया था। यह बाइक E85 फ्यूल पर दौड़ेगी। यानी इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले फ्यूल में 85 प्रतिशत इथेनॉल और 15 प्रतिशत पेट्रोल होगा। जिससे यह एक पर्यावरण-अनुकूल विकल्प बन जाती है। आइये जानते है इसमें दिए जाने वाले इंजन और इसकी कीमत के बारे में।

Honda CB300F
Honda CB300F

Honda CB300F Design and Looks (Honda CB300F कार का डिजाइन और लुक्स कैसे हैं?)

होंडा कंपनी की इस नई बाइक का डिज़ाइन काफी स्पोर्टी और मस्क्युलर है जो आजकल के युवाओ को काफी पसंद आने वाला है। इसके एग्रेसिव स्टाइलिंग और शार्प बॉडी लाइन्स दी गयी है। बाइक के फ्रंट में एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं, जो इसे रात के समय एक बेहतरीन लुक के साथ-साथ बेहतर विजिबिलिटी भी प्रदान करती हैं। इस बाइक को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें Red और Gray कलर शामिल है। इसके डिस्प्ले में एक इथेनॉल इंडिकेटर भी दिया गया है। कुल मिलाकर, Honda CB300F का डिज़ाइन उन लोगों के लिए आकर्षक है जो एक स्टाइलिश, स्पोर्टी और प्रीमियम लुक वाली बाइक की तलाश में हैं।

Honda CB300F Engine And Performance (Honda CB300F का इंजन और परफॉर्मेंस कैसा है?)

अब बात करे अगर Honda CB300F बाइक में मिलने वाले पावरफुल इंजन के बारे में तो इसमें आपको 293.5 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। जो की 24.5bhp की पावर और 25.9Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वही, इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो आपको स्मूथ और परफॉर्मेंस-फोकस्ड राइडिंग एक्सीपीरियंस देता है। इसके इंजन में PGM-FI (प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन) तकनीक का उपयोग किया गया है, जो फ्यूल इफिशिएंसी और रिस्पॉन्स को बेहतर बनाता है। इसके अलावा, इसमें ऑयल कूलिंग सिस्टम भी है, जो लंबे समय तक इंजन को ठंडा रखता है और उसकी परफॉर्मेंस को स्थिर बनाए रखता है।

Honda CB300F
Honda CB300F

Honda CB300F Features (Honda CB300F के फीचर्स क्या हैं?)

फीचर्स की और ध्यान दिया जाये तो होंडा कंपनी ने इस बाइक में काफी प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल किया जा हो युवाओ को काफी पसंद आने वाले है। इस बाइक में LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स और इंडिकेटर्स के साथ एक शार्प और एग्रेसिव लुक दिया गया है। CB300F में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मौजूद है, जो गियर शिफ्टिंग को आसान बनाता है और हाई स्पीड पर कंट्रोल बनाए रखता है।

इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिससे राइडर कॉल और SMS अलर्ट देख सकता है। अन्य फीचर्स बात करें तो CB300F में कंपनी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल है। इसके फ्रंट में गोल्डन कलर का अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंश दिया गया है वहीं पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इस बाइक के दोनों पहियों में सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है।

Honda CB300F Price And Launch Date ( जाने कितनी होगी Honda CB300F की कीमत और लांच डेट?)

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आधिकारिक तौर पर नई Honda CB300F बाइक को लॉन्च कर दिया है। जो भारत की पहली 300 सीसी फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इस बाइक के लॉन्च के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी कीमत कंपनी ने भारतीय मार्केट में 1.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नजदीकी शोरूम से जानकारी ले सकते है।

यह भी जाने :-

Leave a Comment