Honda CB300F Flex-Fuel: देश में अधिक माइलेज और बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक्स अधिक पसंद की जाती है। इस फेस्टिव सीजन में ऐसी ही बाइक्स की बिक्री भी काफी बढ़ चुकी है। इस सबके बीच होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी ने एक नई लांच की है। जो की पेट्रोल और इथेनॉल दोनों प्रकार के ईंधन पर चल सकती है। इसे खासकर पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगो की जरुरत को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया है।
Honda CB300F Flex-Fuel
यह एक 300cc फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल (CB300F Flex-Fuel Motorcycle) है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो अपने नजदीकी BigWing डीलरशिप पर 2024 होंडा CB300F flex-fuel बुक कर सकते हैं। यह भारतीय मार्केट में 1,70,000 रुपये की शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आइये जानते है इसके बाकि फीचर्स के बारे में…
Honda CB300F Flex-Fuel Design and Looks (Honda CB300F Flex-Fuel का डिजाइन और लुक्स कैसे हैं?)
होंडा कंपनी की और से हाल ही में पेश की गयी इस बाइक को काफी आकर्षक और आधुनिक तरिके से डिज़ाइन की है, जो इसे शहरी और लम्बे सफर दोनों के लिए उपयुक्त बनाता है। इसका स्टाइलिश और एरोडायनामिक फ्रेम इसे एक स्पोर्टी लुक देता है, जो युवाओं को काफी पसंद आने वाला है। इसमें शार्प कट्स और एंगुलर हेडलाइट्स दी गयी हैं। बाइक में आरामदायक राइडिंग पोस्चर के लिए वाइड हैंडलबार और उचित ऊंचाई वाली सीट भी दी गई है। Honda CB300F Flex-Fuel के डिजाइन में इसके इंजन और परफॉर्मेंस को सपोर्ट करने के लिए एक बेहतरीन बैलेंस रखा गया है, जो इसे एक कम्प्लीट पैकेज बनाता है।
Honda CB300F Flex-Fuel Engine And Performance (Honda CB300F Flex-Fuel का इंजन और परफॉर्मेंस कैसा है?)
इस बाइक में कंपनी ने एक एडवांस फ्लेक्स-फ्यूल इंजन दिया है, जो पेट्रोल और एथेनॉल दोनों से चल सकता है। इंजन के तौर पर इसमें 293.52cc, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर PGM-FI इंजन दिया है। जो की 18.3 kW की पावर और 25.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक असिस्ट स्लिपर क्लच भी है, जिसके लिए कम बल की जरूरत होती है, जिससे गियर जल्दी शिफ्ट हो जाते हैं और गियर बदलते समय रियर व्हील को उछलने से रोकता है।
Honda CB300F Flex-Fuel Features (Honda CB300F Flex-Fuel के फीचर्स क्या हैं?)
Honda की और से आने वाली इस फ्लेक्स-फ्यूल बाइक में काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इसमें सबसे पहले फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक वॉच की जानकारी देख सकते है। साथ ही इसमें एक इंटेलिजेंट इथेनॉल इंडिकेटर भी दिया गया है, जो बाइक में हाई इथेनॉल मटेरियल वाले गैसोलीन (85% से अधिक) से भरे होने पर चमकता है।
इसके अलावा, बाइक में सेफ्टी के लिए दोनों पर डिस्क ब्रेक (276 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर) के साथ डुअल-चैनल ABS और होंडा का सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) दिया गया है। साथ ही इसके सुनहरे रंग के USD फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन आरामदायक राइडिंग एक्सीपिरियंस देते है। और इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Honda CB300F Flex-Fuel Price And Launch Date ( जाने कितनी होगी Honda CB300F Flex-Fuel की कीमत और लांच डेट?)
2024 में पेश की गयी Honda CB300F Flex-Fuel बाइक को भारतीय मार्केट में केवल एक ही वैरिएंट में पेश किया गया है। जो की 1,70,000 रुपये
की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उपलब्ध है। इसे आप Sports Red और Matte Axis Grey Metallic कलर में खरीद सकते है। अब इस बाइक की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है, और यह अक्टूबर 2024 के आखिरी हफ्ते से देश भर में सभी होंडा बिग विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़े :-
- 45 kmpl माइलेज, प्रीमियम फीचर्स के साथ आज ही घर लाए Hero Maestro Edge 125 स्कूटर
- कम कीमत में घर लाये 80kmpl माइलेज वाली Bajaj CT 125X बाइक, जाने कीमत और फीचर्स
- धाकड़ फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में तहलका मचा रही Hyundai Tucson Car, इतनी होगी कीमत
- इस दिवाली 11 हजार के डाउनपेमेंट के साथ खरीदे Bajaj Pulsar N125 बाइक
- 7 लाख के बजट में पेश है Renault Triber कार, Maruti Ertiga को देती है जबरदस्त टक्कर