Hero Splendor Plus XTEC 2.0: भारतीय बाजार में टू व्हीलर सेगमेंट में अधिकतर लोग अच्छे माइलेज और शानदार लुक वाली बाइक लेना पसंद करते है। ऐसे में सभी ऑटोमोबाइल कम्पनिया इसी की और फोकस कर रही है। फ़िलहाल में उपलब्ध बाइक की बात करे तो हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक शानदार बाइक लॉन्च की है जो दिखने में भी क्लास है और माइलेज के मामले में भी काफी लोकप्रिय है। हम बात कर रहे है Hero Splendor Plus XTEC 2.0 बाइक के बारे में।
Hero Splendor Plus XTEC 2.0
हीरो कंपनी ने स्पलेंडर का यह नया वेरिएंट XTEC 2.0 हाल ही में लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट में नई टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा अब ये बाइक एक लीटर पेर्ट्रोल में आप लोगों को 73 किलोमीटर की बढ़िया माइलेज भी देगी। अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए लिए बेस्ट ऑप्शन है। आइए जानते हैं कि कितनी है इस बाइक के नए वेरिएंट की कीमत और इसमें क्या फीचर्स दिए गए है।
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Design and Looks (Hero Splendor Plus XTEC 2.0 का डिजाइन और लुक्स कैसे हैं?)
Hero ने अपनी इस स्प्लेंडर प्लस मॉडल के अपडेट वर्जन में काफी शानदार डिज़ाइन दिया है। इसमें हाई-इंटेंसिटी पोजिशन लैंप के साथ नए एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। इस बाइक में नया एच शेप सिग्नेचर टेललाइट दी गई है, इसके अलावा बाइक के डिजाइन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही इसमें फ्रंट में दिए गए एलईडी हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैम्प्स (एचआईपीएल) रात में बेहतर विज़िबिलिटी के साथ-साथ एक एडवांस लुक प्रदान करते हैं। इसके साथ ही, आरामदायक सीट और बेहतर एर्गोनॉमिक्स शामिल है। कुल मिलाकर, Hero Splendor Xtec 2.0 का डिज़ाइन ट्रेडिशनल और मॉडल तरह का कॉम्बिनेशन है, जो भारतीय बाइक प्रेमियों के लिए एक शानदार ऑप्शन है।
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Engine And Performance (Hero Splendor Plus XTEC 2.0 का इंजन और परफॉर्मेंस कैसा है?)
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इसमें 100cc का इंजन दिया गया है। जो की 8000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह बाइक में दी मोटर आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम के साथ आती है, जो बढ़िया माइलेज देती है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक प्रति लीटर में लगभग 70-75 किलोमीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है, जो कि एक दैनिक यात्री के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती है।
इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो इसे स्मूथ शिफ्टिंग और अच्छा माइलेज देने में मदद करता है। हीरो कंपनी ने बाइक सर्विसिंग को भी अब 6000 किलोमीटर कर दिया है, इसका मतलब इस बाइक को खरीदने के बाद अब 6 हजार किलोमीटर पर सर्विसि करानी होगी। इसके अलावा कंपनी बाइक के साथ 5 साल/70,000 किलोमीटर तक की वारंटी भी ऑफर कर रही है।
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Features (Hero Splendor Plus XTEC 2.0 के फीचर्स क्या हैं?)
नई हीरो स्प्लेंडर में दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में जाने तो इस नए वेरिएंट में इको-इंडीकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है। इसके अलावा नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल में रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर भी मिलता है, साथ ही कॉल्स, एसएमएस और बैटरी अलर्ट्स के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलने वाला है। कंपनी ने इस पॉपुलर बाइक के इस खास एडिशन में बेहतर कंफर्ट के लिए लंबी सीट और बड़े ग्लोवबॉक्स के साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दिया है। 2024 Splendor XTEC+ 2.0 बाइक नए डुअल-टोन ऑप्शन में मिलेगी।
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 Price And Launch Date ( जाने कितनी होगी Hero Splendor Plus XTEC 2.0 की कीमत और लांच डेट?)
अब बात करे कीमत की तो Hero Splendor Plus XTEC 2.0 मॉडल की कीमत भारतीय मार्केट में 82 हजार 911 रुपये तय की गई है। इस कीमत के साथ आप इसे तीन डुअल-टोन कलर्स Matte Grey, Gloss Black और Gloss Red में खरीद सकते है। बाइक के बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम से जानकारी ले सकते है।
यह भी जाने :-
- TVS Raider 125 बाइक का ड्रम ब्रेक वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कितनी तय की है इसकी कीमत
- 65kmpl माइलेज के साथ कम कीमत में आज ही खरीदे Hero Splendor Plus बाइक, जाने खासियत
- इस दिवाली कम कीमत में घर लाये Hero Splendor Plus XTEC बाइक, मिलते है धाँसू फीचर्स
- इस दिवाली घर लाये Mahindra Scorpio का नया Classic Boss Edition, जाने इसके फीचर्स
- पेश है होंडा की नई CB300F बाइक E85 Flex Fuel पर दौड़ेगी, जाने कीमत और फीचर्स
1 thought on “शानदार लुक के साथ मार्केट में पेश है Hero Splendor Plus XTEC 2.0 बाइक, देती है 73kmpl का माइलेज”