अगले साल जनवरी में लॉन्च होने वाली है Hyundai Creta EV, जाने कितनी होंगी रेंज और कैसे होंगे फीचर्स

Creta 2025: साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Hyundai नए साल 2025 में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है। वहीं, अब Hyundai Creta का EV मॉडल भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन को साल 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो में लॉन्च किया जाएगा।

Creta 2025

हुंडई क्रेटा EV भारतीय बाजार में टाटा कर्व EV, महिंद्रा BE 6 (पहले BE 6e के नाम से), MG ZS EV, BYD Atto 3 जैसी कारों को टक्कर देने वाली है। 17 जनवरी को यह कार लॉन्च होने वाली है, अगर आप इसे खरीदने में रूचि रखते है तो चलिए जानते है Hyundai Creta EV किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च की जाने वाली है।

Creta 2025
Creta 2025

Hyundai Creta EV Design and Looks (Hyundai Creta EV का डिजाइन और लुक्स कैसे हैं?)

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हुंडई क्रेटा भारत में उपलब्ध अन्य एसयूवी कारों की तुलना में सबसे अधिक बिक्री वाली कार है। इसी तरह Creta 2025 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी उसी तरह से पसंद किया जाने वाला है। डिज़ाइन की बात करे तो इसे पेट्रोल-डीजल वर्जन से अलग बनाया गया है। इसमें नई ग्रिल, अपडेटेड बंपर डिजाइन, अलग अलॉय व्हील्स और ईवी-स्पेशल बैज देखने को मिलने वाले है। वहीं, रियर प्रोफाइल पर LED टेललाइट्स और क्लीन लाइन्स इसे एक संपूर्ण और परिष्कृत इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में स्थापित करते हैं।

Hyundai Creta EV Battery And Range (Hyundai Creta EV का बैटरी और रेंज कैसा है?)

बैटरी और रेंज के बारे में जाने तो Creta 2025 EV में 45kWh का बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकता है। इसमें दी गयी फ्रंट-एक्सल-माउंटेड मोटर 138 hp की पावर और 255 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इसमें लगा हुआ बैटरी पैक फुल चार्ज होने के बाद रेंज 400 किमी से ज्यादा का रेंज दे सकती है। हालांकि, जनवरी में मारुति सुजुकी भी eVitara इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी, जिससे दोनों मॉडलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। साथ ही यह कार पर्यावरण के अनुकूल, लो-मेंटेनेंस और फ्यूल-सेविंग विकल्प के रूप में पेश होने वाली है।

Creta 2025
Creta 2025

Hyundai Creta EV Features (Hyundai Creta EV के फीचर्स क्या हैं?)

हुंडई क्रेटा के इस इलेक्ट्रिक वर्जन के इंटीरियर में आपको काफी नए फीचर्स देखने को मिलने वाले है। लेटेस्ट वर्जन Creta में नया स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव सेलेक्टर और सेंटर कंसोल देखने को मिलेंगे। इसके अलावा फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कूल्ड सीट्स, ऑटो-होल्ड फंक्शन 360-डिग्री कैमरा और नया ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल दिया जा सकता है।

साथ ही इसमें ड्यूल स्क्रीन सेटअप हो सकता है, जिसमें डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। इसका इंटरफेस (UI) इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए खास तौर पर डिजाइन किया जाएगा। इसमें आईसीई वर्जन की तरह ही इंटीरियर को दिया जा सकता है। सेफ्टी के लिए एसयूवी में ADAS, ABS, EBD, Hill Hold Assist, ESP और छह एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

Hyundai Creta EV Price And Launch Date ( जाने कितनी होगी Hyundai Creta EV की कीमत और लांच डेट?)

भारतीय मार्केट में अभी इस Creta 2025 EV को लॉन्च नहीं किया गया है। यह जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility शो में पेश की जाने वाली है। और अगले साल की पहली तिमाही में डिलीवरी शुरू हो जाएंगी। इसके लॉन्च के साथ ही जनवरी में मारुति सुजुकी भी eVitara इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करेगी, जिससे दोनों मॉडलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

यह भी जाने :-

Leave a Comment