Bajaj Chetak 35 Series: जिस प्रकार से भारतीय बाजार में आजकल पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है लोगो ने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना शुरू कर दिया है। और इसके साथ ही देश में उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों ने भी नए नए स्कूटर पर काम शुरू कर दिया है। बजाज ऑटो ने भारत में अपनी नई चेतक 35 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नया Chetak पहले से एडवांस्ड और स्मार्ट हो गया है, इसमें कई नए और जरूरी फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
Bajaj Chetak 35 Series
Bajaj Chetak 35 Series में चेतक के तीन वेरिएंट को शामिल किया गया है, जिनके नाम 3501, 3502 और 3503 है। कीमत की बात करे तो यह चेतक 3503 के लिए 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि 3502 की कीमत 1.27 लाख रुपये है। टॉप-स्पेक चेतक 3501 की कीमतों का एलान अभी नहीं किया गया है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है तो चलिए जानते है इसके फीचर्स और रेंज के बारे में।
Bajaj Chetak 35 Series Design and Looks (Bajaj Chetak 35 Series का डिजाइन और लुक्स कैसे हैं?)
बजा ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन अपने समय से काफी आगे और आकर्षक है। इसमें क्लासिक और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। इसके मेटल बॉडी पैनल, स्मूथ कर्व्स और एलिगेंट फिनिश इसे रेट्रो लुक के साथ एक प्रीमियम अहसास देते हैं। फ्रंट में क्रोम-फिनिश हेडलाइट और स्टाइलिश एलईडी डीआरएल दी गई है। इसके अलावा, कंफर्टेबल सीट, चौड़े टायर और शानदार सस्पेंशन इसे न केवल देखने में बेहतरीन बनाते हैं, बल्कि आरामदायक राइडिंग देते हैं।
Bajaj Chetak 35 Series Battery And Range (Bajaj Chetak 35 Series का बैटरी और रेंज कैसा है?)
अब बात करे इस नई चेतक 35 सीरीज में मिलने वाली बैटरी के बारे में तो इसमें 3.5 kWh की अंडरफ्लोर बैटरी पैक दिया जा रहा है। कंपनी ने बताया जा कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 153 किलोमीटर की रेंज देगी जबकि इसकी रियल टाइम रेंज 125km किलोमीटर है। साथ ही इसमें 950W के ऑनबोर्ड चार्जर की भी सुविधा दी है।
अगर इसकी चार्जिंग की बात करे तो यह केवल 3 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सामान्य घरेलू पावर सॉकेट से कनेक्ट करके भी चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 73 kmph है, इसमें इको और स्पोर्ट्स मोड दोनों दिया गया है। बैटरी पैक को नई जगह पर लगाने से 35 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज भी मिलता है। जो इसे मौजूदा चेतक 29 सीरीज से काफी बड़ा बनाता है।
Bajaj Chetak 35 Series Features (Bajaj Chetak 35 Series के फीचर्स क्या हैं?)
वैसे फीचर्स के मामले में बजाज चेतक ने काफी एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इस सीरीज में भी आपको एक TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों तरह काम करता है। साथ ही स्कूटर में इंटिग्रेटेड मैप, म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एक्सेप्ट-रिजेक्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, 35 लीटर का बूट स्पेस, जियो फेंसिंग, थेफ्ट अलर्ट, एक्सीडेंट अलर्ट, स्पीड अलर्ट, जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
Bajaj Chetak 35 Series Price And Launch Date ( जाने कितनी होगी Bajaj Chetak 35 Series की कीमत और लांच डेट?)
भारतीय बाजार में Bajaj Chetak 35 Series को कुल दो वेरिएंट्स में उतारा गया है। जिसमे से इसके बेस वेरिएंट (3502) की कीमत 1,20,00 रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट (3501) के लिए इसकी कीमत 1,27,243 रुपये तय की गयी है। बजाज ऑटो कंपनी ने दोनों वेरिएंट्स की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। अआप आधिकारिक वेबसाइट के जरिये स्कूटर को बुक कर सकते हैं। बाजार में आने के बाद यह Ather Rizta, TVS iQube, Ampere Nexus और Ola S1 को टक्कर देने वाली है।
यह भी जाने :-
- Tata Tiago का क़ातिलाना अंदाज़ ख़ास डिजाइन से सभी को कर रहा आकर्षित
- खतरनाक लुक के साथ Nissan Kicks SUV का जल्द हो रहा बाज़ार में आगमन, जाने क्या होंगे फीचर्स
- Hyundai Verna का नया लुक प्रीमियम डिजाइन से छु रहा सभी लोगो का दिल
- Fortuner को पिचकाने आ गयी Nissan की फुल साइज एसयूवी कार, जाने कीमत और फीचर्स
- 56kmpl माइलेज के साथ धूम मचा रही Yamaha की यह स्पोर्ट्स बाइक, फीचर्स में सबसे खास