पेश है Renault की हैंडमेड Heritage Spirit Scrambler इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 110 किमी

Renault Heritage Spirit Scrambler: इन दिनों जिस प्रकार से महंगाई बढ़ती जा रही है, उसके साथ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च कर रही है। ऐसे में जानी मानी Renault कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Heritage Spirit Scrambler बाइक पेश की है। इसे कंपनी ने 2024 पेरिस मोटर शो में 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार के साथ पेश किया गया है।

Renault Heritage Spirit Scrambler

इस Renault Heritage Spirit Scrambler इलेक्ट्रिक बाइक में काफी जबरदस्त और शानदार फीचर्स दिए गए है जो काफी कमाल का परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। तथा इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक बाइक दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को काफी आसानी से चुटकी में हरा सकता है। बाइक में दिए जाने वाले मोटे टायर, ऊँचे हैंडलबार और स्पोर्टी एग्ज़्हॉस्ट इसे एक अलग पहचान देते हैं, जिससे आपको यह एक बेहतरीन एक्सीपीरियंस देने वाली है। आइये जानते है इसके पावर और कीमत के बारे में।

Renault Heritage Spirit Scrambler
Renault Heritage Spirit Scrambler

Renault Heritage Spirit Scrambler Design and Looks (Renault Heritage Spirit Scrambler का डिजाइन और लुक्स कैसे हैं?)

सबसे पहले अगर बात करे Renault की इस इलेक्ट्रिक बाइक के डिज़ाइन की तो इसमें नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर लुक दिया गया है। यह एक लिमिडेट एडिशन व्हीकल है। इसमें इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एक छोटी एलईडी हेडलाइट यूनिट, एक सिंगल-पीस रिब्ड डिज़ाइन असली लेदर सीट, गोलाकार बार-एंड मिरर के साथ एक बड़ा हैंडलबार, फ्यूल टैंक जैसा एलिमेंट और सीट के नीचे की तरफ बैटरी पैक दी गयी है। इसके साथ ही इसका ब्रश्ड मेटल फिनिश, गहरे रंग की फ्रेम और खासतौर पर डिज़ाइन किए गए एग्जॉस्ट इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

Renault Heritage Spirit Scrambler Range And Power (Renault Heritage Spirit Scrambler का रेंज और पॉवर कैसा है?)

Renault Heritage Spirit Scrambler इलेक्ट्रिक बाइक में एक दमदार बैटरी दी गयी है जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। इसमें दी जाने वाली बैटरी 4.8 kWh की होने वाली है जो की 10 bhp की अधिकतम पावर और 280 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकती है। यह बैटरी तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिससे इसे कुछ ही घंटों में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी दावा करती है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 110 किमी तक का रेंज देती है। इस बाइक को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एक स्टाइलिश, पावरफुल और पर्यावरण के अनुकूल राइडिंग एक्सीपीरियंस चाहते हैं। इसका कुल सिस्टम कर्ब वजन 137Kg है।

Renault Heritage Spirit Scrambler
Renault Heritage Spirit Scrambler

Renault Heritage Spirit Scrambler Features (Renault Heritage Spirit Scrambler के फीचर्स क्या हैं?)

वैसे तो इलेक्ट्रिक बाइक्स में काफी शानदार फीचर्स दिए जाते है वैसे ही इस बाइक में भी एडवांस फीचर्स दिए गए है। इसके सभी कम्पोनेंट प्रीमियम साइड पर हैं। रेनो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल WP से USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, EMC से एक रियर मोनो-शॉक यूनिट और Heidenau से स्क्रैम्बलर-टाइप नॉबी टायर के साथ लिपटे 17-इंच एल्यूमीनियम वायर-स्पोक व्हील्स के साथ आती है। 320mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क ब्रेक सेटअप दिया है।
Scrambler में ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत सस्पेंशन सिस्टम है, जो ऑफ-रोडिंग के लिए बेस्ट है।

Renault Heritage Spirit Scrambler Price And Launch Date ( जाने कितनी होगी Renault Heritage Spirit Scrambler की कीमत और लांच डेट?)

Renault Heritage Spirit Scrambler एक अनोखी और आकर्षक बाइक है, जो अपने डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। यह बाइक खासकर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो रेट्रो स्टाइल और एडवांस टेक्नोलॉजी चाहते हैं। रेनो ने 2024 पेरिस मोटर शो में रेनो 4 ने ई-टेक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। उसकी लिस्ट में Heritage Spirit Scrambler नाम की एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी शामिल रही। इसकी कीमत लगभग 21.20 लाख रुपए के बराबर है। कंपनी ने इसके प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिए हैं। इसकी डिलीवरी 2025 से शुरू होगी।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment