BYD Seal EV: दिवाली को अब ज्यादा दिन बाकि नहीं रह गए है, कुछ ही दिनों में दिवाली का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में फेस्टिव सीजन के चलते चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान Seal EV पर फेस्टिव डिस्काउंट की घोषणा की है। यह आकर्षक लुक, दमदार मोटर और बेहतर रेंज के साथ पेश की गई ये इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 41 लाख (एक्स-शोरूम) तय की है।
BYD Seal EV
इन दिनों इसकी खरीदी पर कंपनी की और से 2.5 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। BYD Seal तीन वेरिएंट में उपलब्ध है: डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस। इन वेरिएंट्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मॉडल पर भी कैश डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। इस BYD Seal EV कार में आधुनिक इंटीरियर और बड़े इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ-साथ ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिए गए हैं, जो इसे एक स्मार्ट और सेफ ड्राइविंग देते हैं। आइये जानते है इसकी कीमत, फीचर्स और इस पर दिए जाने वाले डिस्काउंट के बारे में।
BYD Seal EV Design and Looks (BYD Seal EV का डिजाइन और लुक्स कैसे हैं?)
BYD Seal EV कार का डिज़ाइन के बारे में जाने तो इसका बाहरी लुक स्पोर्टी और आकर्षक है, जिसमें तेज किनारों के साथ स्लीक हेडलाइट्स और एक शार्प फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसके साथ ही कूप-जैसी ऑल-ग्लास रूफ, फ्लश-फिटिंग दरवाज़े के हैंडल, बूमरैंग-शेप के LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्वेप्ट बैक LED हेडलैम्प्स और बंपर पर पूरी चौड़ाई तक फैले हुए LED लाइट्स दिए गए हैं। रियर में लाइट बार के साथ ही 19 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। Seal EV का डिज़ाइन न केवल देखने में शानदार है बल्कि इसकी एयरोडायनामिक इफिशिएंसी भी बढ़ाता है।
BYD Seal EV Battery Pack And Performance (BYD Seal EV का बैटरी पैक और परफॉर्मेंस कैसा है?)
अब बात करे BYD Seal की बैटरी के बारे में तो इसमें आपको दो वेरिएंट में देखने को मिल सकती है। लोअर वेरिएंट में बैटरी 61.44kWh की है। और हायर वेरिएंट में 82.56kWh की कैपेसिटी वाली बैटरी दी गयी है। लोअर वेरिएंट की बैटरी की मदद से यह 204hp की पावर और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। जिससे सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 580 किमी है।
हायर वेरिएंट आपको RWD और AWD दोनों कॉन्फ़िगरेशन में मिलता है। जिसमे सिंगल मोटर RWD में, 312hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, डुअल-मोटर AWD कॉन्फ़िगरेशन में 530hp की पावर और 670Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 650 किलोमीटर की रेंज देती है।
BYD Seal EV Features (BYD Seal EV के फीचर्स क्या हैं?)
इस इलेक्ट्रिक कार में आपको काफी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते है। जिसमे सबसे पहले मेमोरी के साथ 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) शामिल है। इसके साथ ही कार में ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी दी गयी है।
BYD कंपनी की और से मिली जानकारी के अनुसार कार केवल 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसे चार्ज करने के लिए 150kW का चार्जर दिया गया है। जो बैटरी को 37 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज कर देता है। इसके अलावा रेगुलर 11kW चार्जर से AC चार्जर का उपयोग करने पर, इसे 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 8.6 घंटे लगते हैं।
BYD Seal EV Price And Discount Offers ( जाने कितनी होगी Mahindra Scorpio Classic Boss Edition की कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स?)
भारतीय मार्केट में चर्चित इन दिनों की BYD Seal EV कार की कीमत बताई जाये तो यह डायनामिक वेरिएंट के लिए 41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा प्रीमियम वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 45.55 लाख रुपये तय की गयी है। वहीं, परफॉर्मेंस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 53 लाख रुपये है। और इस
त्योहारी सीजन में इनकी खरीदी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो प्रीमियम वेरिएंट के लिए 50 हजार रुपये तक का का है। जबकि टॉप-स्पेक परफॉर्मेंस वेरिएंट पर 2 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा, इस फेस्टिव सीजन में गाड़ी पर 50 हजार रुपये तक का मेंटेनेंस पैकेज भी मिलेगा।
यह भी जाने :-
- 7 लाख के बजट में पेश है Renault Triber कार, Maruti Ertiga को देती है जबरदस्त टक्कर
- भारत में लॉन्च हुई नई Mercedes E-Class LWB कार, 8 एयरबैग के साथ मिलने वाले है कई एडवांस फीचर्स
- इस फेस्टिव सीजन में घर लाये Bajaj Pulsar NS400 स्पोर्ट्स बाइक, मिल रहा है अच्छा डिस्काउंट
- जल्द लॉन्च होगी Maruti Suzuki eVX इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 500km की रेंज
- भारतीय सडकों पर तूफान मचाने लांच हुई Mahindra XUV300 एसयूवी कार
4 thoughts on “इस दिवाली BYD Seal EV की खरीदी पर मिल रहा त्योहारी धमाका, 2.5 लाख रुपये तक की शानदार छूट”